बेमेतरा:दो दिनों से बेमेतरा का मौसम खराब है. मंगलवार को देवरबीजा और बीजा क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से जिले में ठंड बढ़ गया है. वहीं धुंध की वजह से सड़कों पर वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है.
बेमेतरा: बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे से लोग परेशान - सुबह ठंड की दस्तक के साथ कोहरा भी छा गया है.
मौसम में आई अचानक बदलाव से ठंड और बढ़ गई है. बेमेतरा में घना कोहरा और धुंध से 10 मीटर देखना भी मुश्किल हो रहा है.
![बेमेतरा: बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, घने कोहरे से लोग परेशान Dewarbija, weather knocked on Bija roads in Bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5962059-thumbnail-3x2-bemetara.jpg)
देवरबीजा, बीजा सड़कों पर मौसम ने दी दस्तक
देवरबीजा, बीजा सड़कों पर मौसम ने दी दस्तक
यातायात प्रभावित
कोहरे के कारण सुबह सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी है. खासकर ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का असर ज्यादा दिखाई दे रहा था. देवरबीजा, बीजा, केशडबरी, साजा, बेमेतरा जाने वाले दो पाहिया और चार पाहिया वाहनों को लाइट जलाकर कर चलना पड़ रहा है.
TAGGED:
सड़क पर यातायात हुआ प्रभावित