बेमेतरा: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में साल 2018 के मुकाबले 2019 में हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार के प्रकरण बढ़े हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि 'पुलिस विभाग लगातार अपराधों में कमी लाने की कोशिश कर रही है. इसे लेकर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.
2019 में बढ़े क्राइम के मामले
जिले में 2019 के दौरान हत्या की कोशिश, हत्या, बलात्कार, अपहरण, डकैती, लूट, चोरी, बलवा , छेड़छाड़ और अन्य अपराध ज्यादा हुए हैं. 2019 में हत्या, हत्या के प्रयास,चोरी, लूट के मामले 2018 के मुकाबले बढ़े है. इस मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि 'जिले में हत्या के 17 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें से 15 में सफलता मिल चुकी है, वहीं दो मामलों में जांच जारी है'.