छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: 2018 के मुकाबले 2019 में बढ़ीं आपराधिक घटनाएं - 2019 में बढ़े क्राइम के मामले

बेमेतरा में 2018 के मुकाबले क्राइम में बढ़ोतरी हुई है. जिले में 2018 में हत्या के 14 मामले दर्ज किए गए थे जो 2019 में बढ़कर 17 हो गई है. वहीं 2018 अपहरण के 56 मामले दर्ज किए गए जिसका आंकड़ा 2019 में 75 हो गया.

आपराधिक मामलों का ब्योरा
आपराधिक मामलों का ब्योरा

By

Published : Jan 5, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 2:14 PM IST

बेमेतरा: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में साल 2018 के मुकाबले 2019 में हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार के प्रकरण बढ़े हैं. इस मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि 'पुलिस विभाग लगातार अपराधों में कमी लाने की कोशिश कर रही है. इसे लेकर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

2018 के मुकाबले 2019 में बढ़ीं आपराधिक घटनाएं

2019 में बढ़े क्राइम के मामले
जिले में 2019 के दौरान हत्या की कोशिश, हत्या, बलात्कार, अपहरण, डकैती, लूट, चोरी, बलवा , छेड़छाड़ और अन्य अपराध ज्यादा हुए हैं. 2019 में हत्या, हत्या के प्रयास,चोरी, लूट के मामले 2018 के मुकाबले बढ़े है. इस मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि 'जिले में हत्या के 17 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें से 15 में सफलता मिल चुकी है, वहीं दो मामलों में जांच जारी है'.

अपराधिक घटनाओं से जुड़ी जानकारी

साल 2019 मामले
हत्या 17
हत्या की कोशिश 9
किडनैपिंग 75
चोरी 101
बलवा 19
आगजनी और मारपीट 24
बलात्कार 43

वहीं 2018 में हत्या के 14 मामले, किडनैपिंग के 56 मामले, चोरी के 81 मामले दर्ज किए गए थे. जो 2019 के मुकाबले कम हैं.

Last Updated : Jan 5, 2020, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details