छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कबीर संत समागम में शामिल हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा - Kabir Sant Samagam programme

Deputy CM Vijay Sharma बेमेतरा के लोलेसरा में चार दिवसीय कबीर संत समागम मेला चल रहा है. मेले में शामिल होने के लिए रविवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे. विजय शर्मा ने कहा कि मैं पहले भी मेले में आता था. पहले में पर्यटक के तौर पर शामिल होता था इस बार अतिथि के तौर पर बुलाया गया हूं.

Deputy CM Vijay Sharma participated in programme
कबीर संत समागम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 14, 2024, 9:27 PM IST

बेमेतरा: लोलेसरा में चार दिवसीय कबीर संत समागम मेले का आयोजन किया गया है. मेले मेंं शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे. विजय शर्मा ने कहा कि पहले वो यहां मेले में चाट पकौड़े खाने आते थे. इस बार सरकार की ओर से अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. बेमेतरा के लोलेसरा में पिछले एक दशक से कबीर संत समागम मेले का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में हर साल लाखों लोग शामिल होते हैं.

चार दिवसीय कबीर संत समागम मेले का आयोजन: मेले में पहुंचे डिप्टी सीएम ने सबसे पहले कबीर पंथ के गुरु डॉ भानुमुनीनाम साहेब का आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम के दौरान सामूहिक चौका आरती का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. डिप्टी सीएम ने गुरु वंदना की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चियों ने जो शानदार गुरु वंदना की उसे देख और सुनकर मन खुश हो गया. उप मुख्यमंत्री ने उस मौके पर कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए खास है. 22 जनवरी के दिन जनता दिवाली का पर्व मनाने जा रही है.

डिप्टी सीएम ने पुरानी यादों को किया ताजा: मेले में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि मेले से उनका पुराना नाता है. पहले भी वो मेले में शामिल होने आते रहे हैं. पहले वो चाट पकौड़े खाने और मेले में शामिल होने आते थे. इस बार संयोग थोड़ा अलग है. शासन के प्रतिनिधि के तौर पर वो मेले में शामिल हो रहे हैं. विजय शर्मा ने लोगों से कहा कि अब सरकार बदल चुकी है. जनता जैसा चाहेगी विकास भी वैसा ही किया जाएगा.

कांग्रेस नेताओं का दुर्भाग्य है... उनको बुद्धि दें भगवान, रमन सिंह ने आखिर ऐसा क्यों कहा ?
दुर्ग में अयोध्या जैसा माहौल, रामभक्तों में दिख रहा गजब का जोश
ETV Bharat Exclusive: देखें प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या पहनेंगे रामलला, कर लें पोशाक का दीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details