छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में 15वें वित्त आयोग की राशि के बंटवारे पर बवाल, जिला पंचायत सदस्यों का हल्ला बोल - Panchayat members protested against the demand for allocation of funds

बेमेतरा जिला पंचायत सदस्यों (Bemetara Zilla Panchayat Members) ने 15वें वित्त की राशि आवंटन को लेकर प्रदर्शन किया. सदस्यों ने जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर पर मनमानी करने के आरोप लगए हैं. उन्होंने जिला प्रशासन (District administration) को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर 15वें वित्त की राशि का जल्द आवंटन नहीं किया गया तो, वे इसकी शिकायत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव से करेंगे.

Protest of district Panchayat members
जिला पंचायत सदस्यों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 23, 2021, 8:37 PM IST

बेमेतराःजिला पंचायत सदस्यों ने 15वें वित्त की राशि के सही बंटवारे को लेकर प्रदर्शन किया है. सदस्यों का आरोप है कि उन्हें अधिकारियों ने 15वें वित्त की राशि खर्च नहीं करने दी है. इसके खिलाफ बेमेतरा जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता साहू, उपाध्यक्ष अजय तिवारी और भाजपा समर्थित सदस्यों ने धरना दिया. नाराज सदस्यों ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. सीईओ के खिलाफ नारेबाजी भी की. पंचायत सदस्यों ने मामले में कलेक्टर से जांच कर कार्रवाई की मांग की.

जिला पंचायत सदस्यों का प्रदर्शन

जिला पंचायत सदस्यों ने किया हंगामा

जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता साहू, उपाध्यक्ष अजय तिवारी और भाजपा सदस्यों ने धारना प्रदर्शन किया. सभी सदस्य कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि वे कलेक्टर से मिलकर शिकायत करेंगे. कलेक्टर के ना मिलने से सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. एडीएम संजय दीवान, एडिशनल एसपी बिमल बैस, एसडीएम दुर्गेश वर्मा, टीआई राजेश मिश्रा ने मिलकर जिला पंचायत सदस्यों से बात की. SDM दुर्गेश वर्मा ने सदस्यों को समझाइश देकर शांत कराया.

धमतरी जिला पंचायत सदस्य देंगे गौठानों के लिए फंड

आखिर क्या है हंगामे की वजह ?

बेमेतरा जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भाजपा पार्टी के हैं. जिला पंचायत में कांग्रेस पार्टी की सत्ता है. यहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और सदस्यों ने प्रस्ताव परित कर 15वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद सदस्यों में नाराजगी देखी जा रही है.

जिला पंचायत सदस्यों ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने कहा कि, पूरे प्रदेश में केवल बेमेतरा जिला पंचायत में ही 15वें वित्त आयोग की राशि के आबंटन पर रोक लगाई गई है. उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बिना जानकारी दिए अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है. जो नियमों का उल्लंघन है. सदस्यों ने जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर पर मनमानी करने का आरोप लगया है. इसके साथ ही सदस्यों के अधिकारों के हनन की बात कही. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के पंचायत मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव से इसकी जांच कराने की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details