लगातार तेजी से बढ़ रहा तापमान लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. दोपहर में पारा 40 ℃ तक पहुंच जाता है. गर्मी इतनी बढ़ गई है कि दोपहर में बाहर निकलना दूभर हो रहा है.
बेमेतरा: गर्मी शुरू होते ही बढ़ी मौसमी फलों की मांग, कोल्डड्रिंक और आइसक्रीम बेचने वाले के अच्छे दिन - तरबूज
मौसम में परिवर्तन को देखते हुए अब बाजार में मौसमी फल जैसे तरबूज, खरबूज, ककड़ी, अंगूर, नीबू के साथ ही गन्ना-रस, कोल्डड्रिंक और आइसक्रीम की मांग भी बढ़ गई है.
डिजाइन फोटो
वहीं नगर के बस स्टैंड, बाजार और चौक चौराहों में रंगीन छतरी के नीचे लगे गन्ना रस, आईसक्रिम और फलों के ठेलों में भीड़ देखने को मिल रही है.
गर्मियों में परीक्षार्थियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में धूप के काले चश्मे और स्कार्फ की मांग भी बढ़ गई है. इधर गर्मी आते ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों का त्यौहार शुरू गया है. पंखा, कूलर, फ्रिज, एसी की बिक्री जोरों पर है.