बेमेतरा : नवागढ़ ब्लॉक में हांफ नदी के किनारे बसे गांव अंधियारखोर में खेत में घूमता हिरण देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवागढ एसडीएम को दी. लेकिन लोगों की आहट सुनते ही हिरण खेत से भाग गया.
पानी की तलाश में जंगल से खेतों में आ पहुंचा हिरण - bemetara news
गर्मी के बढ़ते ही जंगली जानवार पानी की तलाश में जंगल से भटकते हुए शहर आ रहे हैं. वहीं हिरण भी अंधियारखोर गांव में पानी की तलाश में आ पहुंचा.
![पानी की तलाश में जंगल से खेतों में आ पहुंचा हिरण deer bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7035889-293-7035889-1588437035074.jpg)
खेतों में आ पहुंचा हिरण
दरअसल, लॉकडाउन के बीच लगातार जानवर वन से भटकते हुए खेत खलिहान और शहर की तरफ पहुंच रहे हैं. इसी बीच विचरण करता एक हिरण किसान हरि साहू के खेत में आ पहुंचा. हिरण कुछ देर इधर-उधर घूमता रहा फिर पानी पी कर वो जंगल की ओर भाग गया.
बता दें कि बेमेतरा जिला में कभी-कभी कवर्धा और लोरमी जिले के जंगल से भटक कर हिरण, भालू और दूसरे जंगली जानवर गांव में आ जाते हैं.