बेमेतरा: थान खम्हरिया सब स्टेशन के अंतर्गत बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता विमल कुमार साहू पर जानलेवा हमला हुआ है. मामले में बुधवार को अभियंता संघ ने एसपी दिव्यांग पटेल से शिकायत की. साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ 27 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. जब कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में शसकीय कार्य का संपादन कर रहे थे. तभी करीब शाम 5 बजे अज्ञात लोगों ने अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके खिलाफ अभियंता विमल कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले में गृह मंत्री, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार