बेमेतरा: जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर शिवनाथ नदी में हजारों मरी हुई मुर्गियों के कारण लोगों को अब संक्रमण का भय सता रहा है. घटना अमोरा पुल के पास की है. ये पुल शिवनाथ नदी पर बना हुआ है, जहां लोगों को मरी हुई मुर्गियां, अंडे, चूजे और अन्य अवशेष मिले हैं. ये नदी में करीब एक किलोमीटर तक फैले हुए हैं.
सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया है. फिलहाल मरी हुई मुर्गियों, अंडों और चूजों को फेंकने वाले का पता नहीं चल सका है.
नदी में मिलीं हजारों मृत मुर्गियां नदी में फैली गंदगी और बदबू
इस स्थिति में नदी के आसपास गंदगी और बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं. दूसरी ओर मरे हुए मुर्गों को नदी में फेंकने से बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी ने जिला प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की है.
इसी नदी से होती है पीने के पानी की सप्लाई
बता दें कि शिवनाथ नदी के अमोरा घाट से ही शहर में मीठे पानी की दो बड़ी योजनाओं के लिए इंटकवेल बनाकर पानी का सप्लाई किया जा रहा है. जिसे प्लांट में शुद्ध करने के बाद मीठा पानी सप्लाई किया जा रहा है. इसी नदी में मृत मुर्गे डाल देने से पानी दूषित हो रहा है, जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है.