बेमेतरा: शिवनाथ एनीकट में युवक का शव मिला है. शव लहुलूहान हालत में है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंका गया है. गुरुवार को जब खम्हरिया गांव के ग्रामीण शिवनाथ नदी नहाने पहुंचे तब उन्होंने अज्ञात का शव लहूलुहान हालत में शिवनाथ नदी के किनारे देखा. जिसकी सूचना उन्होंने देवरबीजा पुलिस चौकी को दी. वहीं मौके पर पहुंचकर देवरबीजा चौकी पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. घटना की जानकारी होने के बाद बड़ी संख्या में अंचल के ग्रामीण भी शिवनाथ नदी के पास पहुंचने लगे थे.
Bemetara News : शिवनाथ नदी एनीकट पर मिला शव - देवरबीजा चौकी पुलिस
बेमेतरा पुलिस थाना के देवरबीजा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले खम्हरिया गांव में युवक का शव मिला है. शिवनाथ नदी एनीकट में लहुलुहान हालात में एक अज्ञात युवक का शव मिला. घटना की जानकारी होने के बाद देवरबीजा चौकी पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है.
बीती रात हत्या का अंदेशा : बेमेतरा के एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने बताया कि '' घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.घटना बीती रात के होने की अंदेशा जताई जा रही है. प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है. किसी ने 32 वर्षीय युवक के सिर में वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया होगा.युवक के शव की पहचान की जा रही है. आसपास के कोतवाल को घटना की जानकारी दी गई है. वहीं क्षेत्र के थाना में भी घटना के बारे में जानकारी दी गई है. जिससे युवक की पहचान हो सके.
- साजा में चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ें
- बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने में हथियार लहराने वाला युवक अरेस्ट
- बेमेतरा में आपसी विवाद में पत्नी ने की पति की हत्या
नहीं रुक रहे हैं हत्या के मामले : बेमेतरा जिला में हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 2021 में जहां जिले में 22 हत्या के मामले सामने आए. वहीं 2022 में 31 हत्या के मामले दर्ज किए गए हैं. 2023 में भी यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे है.