बेमेतरा:महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने के हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई थी, उसमें से चार लोग छत्तीसगढ़ को बताए जा रहे हैं. इनमें से दो छत्तीसगढ़ के बेमेतरा और दो बलौदाबाजार के रहने वाले थे. अपर कलेक्टर सीआर महिलांग ने बताया की मृतकों के शव को बुधवार को रायपुर लाया जाएगा.
पुणे में दीवार ढहने से मजदूर दंपति की मौत, बुधवार को लाए जाएंगे शव - पुणे
महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने के हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 मजदूरों की मौत हो गई है. चारों मजदूरों का शव बुधवार को रायपुर लाया जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में जिले के हाथाडॉडू गांव के राधेलाल पटेल और पत्नी ममता पटेल शामिल हैं. वहीं बलौदाबाजार से किरवई गांव के जेठूलाल पटेल और प्रदेशनीन पटेल शामिल हैं. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. बुधवार को मृतकों के शव रायपुर लाए जाएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन से नायाब तहसीलदार रवि कुर्रे, हाथाडाडू के कोतवाल समेत मृतक के परिजन रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
4 बच्चों सहित 15 श्रमिकों की मौत
बता दें महाराष्ट्र के पुणे में आधी रात एक आवासीय परिसर की 22 फीट ऊंची दीवार गिरने से 4 बच्चों सहित 15 श्रमिकों की मौत हो गई. वहीं 2 अन्य घायल हो गए. मरने वाले सभी मजदूर छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक मामले में महाराष्ट्र पुलिस भवन निर्माता कंपियों के निदेशकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है. महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.