बेमेतरा:चोरभट्टी में डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'गौठान परियोजना' में इससे काफी लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जिले के लोगों को ये सौगात दी है. अभी हाल ही में कॉलेज के लिए जगह का चयन किया गया है. हालांकि डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज फिलहाल लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्टी में संचालित होगा.
पहले बैच में 11 छात्रों ने लिया एडमिशन
डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहले बैच में 11 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है. पढ़ाई शुरू होने से पहले छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. ओरियंटेशन में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एनपी दक्षिणकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. डाॅ. एनपी दक्षिणकर ने डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू होने से छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा, दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए महाविद्यालय शुरू किया गया है.
CGPSC मेंस परीक्षा: पहले दिन सरगुजा संभाग के 222 अभ्यर्थी रहे उपस्थित