छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा जिले को डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज की सौगात - College of Milk Science and Food Technology

बेमेतरा जिले में डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला गया है. दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के तहत इस कॉलेज का संचालन किया जाएगा. कॉलेज में पहले बैच में 11 छात्रों ने एडमिशन लिया है.

Dairy Polytechnic College
डेयरी पाॅलिटेक्निक कॉलेज

By

Published : Mar 16, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:52 PM IST

बेमेतरा:चोरभट्टी में डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला गया है. छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी 'गौठान परियोजना' में इससे काफी लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जिले के लोगों को ये सौगात दी है. अभी हाल ही में कॉलेज के लिए जगह का चयन किया गया है. हालांकि डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज फिलहाल लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्टी में संचालित होगा.

पहले बैच में 11 छात्रों ने लिया एडमिशन

डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहले बैच में 11 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है. पढ़ाई शुरू होने से पहले छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. ओरियंटेशन में दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. एनपी दक्षिणकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. डाॅ. एनपी दक्षिणकर ने डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू होने से छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा, दुग्ध प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए महाविद्यालय शुरू किया गया है.

CGPSC मेंस परीक्षा: पहले दिन सरगुजा संभाग के 222 अभ्यर्थी रहे उपस्थित

डेयरी महाविद्यालय से बढ़ेगी रोजगार की संभावना

कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के डीन डाॅ. एके त्रिपाठी ने किया. डाॅ. त्रिपाठी ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कॉलेज से इलाके के छात्रों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

कॉलेज का हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं भी रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन दुग्ध अभियांत्रिकी विभाग के प्रिंसिपल डाॅ. एके अग्रवाल ने किया. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ. अर्चना खरे, डाॅ. केके सांडे, डाॅ. चन्द्रहास साहू, इंजीनियर राघवेन्द्र साहू, ओम नेताम, पंकज पुरोहित के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details