छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौठान की जमीन पर दबंग ने किया कब्जा, प्रशासन ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई - दबंग का अवैध कब्जा

जिले में गौठान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. सरपंच ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.

गौठान की जमीन पर कब्जा, प्रशासन की ओर से नहीं हुई कोई कार्रवाई

By

Published : Nov 12, 2019, 7:10 AM IST

बेमेतरा:जिले के नांदघाट क्षेत्र के घुरसेना गांव में अतिक्रमण का मामला सामने आया है. गांव की सरपंच अनीता बघेल अतिक्रमण की शिकायत लेकर जिला कार्यालय पहुंची. सरपंच ने बताया कि दबंग के अवैध कब्जे के कारण गांव में गौठान का काम शुरू नहीं हो पा रहा है. नोटिस के बाद भी वह कब्जा नहीं छोड़ रहा है. जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है.

गौठान की जमीन पर कब्जा, प्रशासन की ओर से नहीं हुई कोई कार्रवाई

सरपंच ने बताया कि गांव के गौतम साहू ने गौठान के लिए चिन्हाकित जमीन पर बीच में ही मकान बना लिया है. जिसकी शिकायत नांदघाट तहसील में प्रस्ताव के माध्यम से की गई थी. मामले में नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस जारी होने के बाद भी वह अतिक्रमण नहीं छोड़ रहा है. प्रशासन ने भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. कलेक्टर से मामले की शिकायत करने के बाद उन्होंने SDM के माध्यम से कर्रवाई की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details