छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact बेमेतरा के स्कूलों में साइकिल वितरण शुरू - बेमेतरा के स्कूलों में साइकिल वितरण शुरू

Bemetara latest news पिछले दिनों सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण नहीं किए जाने को लेकर ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. बेमेतरा के शिक्षा विभाग ने बेरला के शिविर से कक्षा नवमी की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साईकिल का वितरण शुरु कर दिया है.

Cycle distribution started in Bemetara
बेमेतरा के स्कूलों में साइकिल वितरण शुरू

By

Published : Dec 1, 2022, 4:51 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा जिला में कक्षा नवमीं की छात्राओं को निशुल्क रूप से दिए जाने वाले सरस्वती साइकिल का वितरण शुरू (Cycle distribution started in Bemetara) हो गया है. पिछले दिनों सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल के वितरण नहीं किए जाने को लेकर ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. बेमेतरा के शिक्षा विभाग ने बेरला के शिविर से कक्षा नवमी की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साईकिल का वितरण शुरु कर दिया है. Bemetara latest news

बेमेतरा के स्कूलों में साइकिल वितरण शुरू

बीईओ दफ्तर से साइकिल वितरण शुरू:ईटीवी भारत में प्रमुखता से कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल नहीं मिलने की खबर दिखाए जाने के बाद बेमेतरा शिक्षा विभाग नींद से जागा है. बीएओ कार्यालय में पड़े 4194 साइकिल मालवाहक से संबंधित स्कूलों में भेजे जा रहे हैं. जिसके बाद इन सायकिलों को छात्राओं को बांट दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:बेमेतरा में सरस्वती साइकिल योजना में बदइंतजामी, बीईओ ऑफिस में धूल फांक रही साइकिल

साइकिल वितरण करने कलेक्टर ने डीईओ को दिया आदेश: इस संबंध में बेमेतरा के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि "जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. समय से कक्षा नौवीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details