बेमेतरा:बेमेतरा जिला में कक्षा नवमीं की छात्राओं को निशुल्क रूप से दिए जाने वाले सरस्वती साइकिल का वितरण शुरू (Cycle distribution started in Bemetara) हो गया है. पिछले दिनों सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल के वितरण नहीं किए जाने को लेकर ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. बेमेतरा के शिक्षा विभाग ने बेरला के शिविर से कक्षा नवमी की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साईकिल का वितरण शुरु कर दिया है. Bemetara latest news
बीईओ दफ्तर से साइकिल वितरण शुरू:ईटीवी भारत में प्रमुखता से कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल नहीं मिलने की खबर दिखाए जाने के बाद बेमेतरा शिक्षा विभाग नींद से जागा है. बीएओ कार्यालय में पड़े 4194 साइकिल मालवाहक से संबंधित स्कूलों में भेजे जा रहे हैं. जिसके बाद इन सायकिलों को छात्राओं को बांट दिया जायेगा.