बेमेतरा:बेरला जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत कोदवा के उन्नयन शासकीय हाईस्कूल में सरस्वती साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में छात्राओं को साइकिल बांटी गई.
आयोजित साइकिल वितरण समारोह में शासकीय हाई स्कूल कोदवा के प्राचार्य बलदाऊ पटेल और सरपंच राजकुमार वर्मा उपस्थित रहे. साइकिल मिलने के बाद छात्राएं काफी उत्साह नजर आई. मौके पर छात्राओं ने कहा कि साइकिल मिलने से अब उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत होगी.
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि इस योजना के शुभारंभ में सिर्फ पिछड़ा वर्ग और बीपीएल वर्ग की छात्राओं को ही साइकिल दी जाती थी, लेकिन बाद में सभी वर्ग की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
पढ़ें:-रायपुर: अनलॉक के छठवें सप्ताह में उड़ानों में 18 फीसदी की कमी
इस दौरान कोरोना वायरस के चलते प्राचार्य बलदाऊ पटेल ने छात्राओं को मास्क भी वितरित किया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. प्राचार्य ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की.