छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: लॉकडाउन में बढ़ रहे आपराधिक मामले, की जा रही कार्रवाई - बेमेतरा में आपराधिक मामले

लॉकडाउन के दौरान बेमेतरा में आपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 15 दिनों में कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें हत्या, चोरी, शराब तस्करी और गांजा तस्करी जैसे मामले शामिल हैं. पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.

bemetara crime news
बेमेतरा में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

By

Published : May 20, 2020, 6:49 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:11 PM IST

बेमेतरा: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, हत्या, आत्महत्या और चोरी जैसे मामलों में इजाफा हुआ है. बेमेतरा में अवैध कारोबार लॉकडाउन के दौरान भी चरम पर है. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद इन अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पा रहा है. इस वजह से बिचौलियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

लॉकडाउन में बढ़ रहे आपराधिक मामले

कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. जिसका असर बड़े शहरों से लेकर गांव तक देखा जा रहा है. बेमेतरा के ग्रामीण इलाकों में अपराध की संख्या बढ़ने लगी है.

15 दिनों के अंदर कई आपराधिक मामले

बेमेतरा में आए दिन चोरी, तस्करी और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों बेमेतरा पुलिस ने तीन महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही गांजा तस्करी करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. बीते 15 दिनों में कई अपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- बेमेतरा: पुलिस नें सुलझाई 3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

लगातार की जा रही है कार्रवाई

इस संबंध में एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को उक्त प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर आपराधिक प्रकरणों पर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 20, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details