बेमेतरा:शहर के कृषि उपज मंडी को राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने स्ट्रांग रुम बनाया है. बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के वोटों की गिनती यहीं पर होगी. प्रशासन ने वोटों की गिनती के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के लिए जहां पर मतगणना होगी वहां पर बैरिकेड्स भी लगा दिए गए हैं. सीसीटीवी से भी पूरी निगरानी की जाएगी. मतगणना स्थल पर आने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लेकर मीडिया तक के लिए अगल अलग वेटिंग सेक्शन बनाए गए हैं. जो उम्मीदवार जीत हासिल करेगा उसे प्रमाणपत्र देने के लिए एक मंच भी बनाया गया है.
बेमेतरा चुनाव 2023: बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, मतगणना स्थल पर सुरक्षा सख्त - विधानसभा सीटों की मतगणना
Counting preparations completed in Bemetra बेमेतरा के कृषि उपज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. कलेक्टर ने वोटों की गिनती से पहले सीसीटीवी से लेकर ट्यूबलाइट तक चेक कर दुरुस्त करने को कहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 26, 2023, 6:25 PM IST
जीतने वाले प्रत्याशियों को मंच पर दिया जाएगा सर्टिफिकेट:मतगणना से जुड़े आधिकारियों को अपने पास मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होगी. निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक काउंटिंग से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी होगी. ट्रेनिंग के दौरान कैसे स्ट्रांग रुम से ईवीएम को लेकर जाना है और कैसे उसे अनलॉक करना है इसकी जानकारी दी जाएगी. बेमेतरा, नवागढ़ और साजा तीनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ था. प्रशासन को उम्मीद है कि उसी शांति के साथ मतों की गिनती भी पूरी होगी और नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.
सुरक्षा के चाक चौबंद होंगे इंतजाम:मतों की गिनती से पहले काउंटिंग टीम के साथ कलेक्टर बैठक करेंगे और डाटा एंट्री से लेकर तमाम व्यवस्थाओं की जांच अपनी निगरानी में करेंगे. निर्वाचन अधिकारी ने साफ कर दिया कि गणना वाले दिन से पहले ही सीसीटीवी और तमाम मशीनों और उपकरणों की जांच कर ली जाए. मतगणना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ और गाड़ियों का काफिला जमा नहीं होने देना है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी मतगणना स्थल पर रहेगी. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी.