छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Councilor Neetu Kothari: बेमेतरा में अनशन पर बैठी पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती ! - पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत खराब

Councilor Neetu Kothari:बेमेतरा में पिछले 3 अक्टूबर से अनशन पर बैठी पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत अचानक खराब हो गई. फिलहाल उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पार्षद नीतू कोठारी राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि अंतरण मामले को लेकर अनशन पर बैठी थी.Councilor Neetu Kothari feeling unwell

Councilor Neetu Kothari sitting on fast in Bemetara
पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत खराब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2023, 3:40 PM IST

पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत बिगड़ी

बेमेतरा: 3 अक्टूबर से राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि अंतरण मामले को लेकर अनशन पर बैठीं बेमेतरा पार्षद नीतू कोठारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि आमरण अनशन के कारण ब्लड प्रेशर अचानक ऊपर-नीचे हो गया है. फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.

जल्द आ सकती है रिपोर्ट: बेमेतरा की एसडीएम सुरुचि सिंह ने इस बारे में कहा कि, "नगर पार्षद नीतू कोठारी राम मंदिर में आमरण अनशन पर बैठी हुई थी. जिनकी तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद आगे फिर से आमरण अनशन करने की सलाह डॉक्टर ने नहीं दी है. कलेक्टर सर ने मामले को लेकर जांच टीम गठित की है. जल्द ही जांच की रिपोर्ट आ जाएगी."

Bhupesh Baghel Playing Candy Crush: बघेल ने कहा- कैंडी क्रश मेरा फेवरेट, अभी 4400 लेवल पर, रमन सिंह ने ली चुटकी, बोले- 17 नवंबर के बाद फुल टाइम यही काम
Kumari Shelja On Chhattisgarh Election : कांग्रेस करेगी सत्ता में वापसी, जो कहा वो किया यही कांग्रेस और बीजेपी में अंतर : कुमारी शैलजा
Akaltara Election Battle : अकलतरा में रोचक होगा चुनावी संग्राम, बीजेपी ने सौरभ सिंह पर जताया भरोसा, जानिए पिछले चुनाव का हाल ?

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा के श्री राम मंदिर न्यास से जुड़ा हुआ है. यहां श्री राम मंदिर ट्रस्ट की लगभग साढ़े चार एकड़ की जमीन में बदलाव किया गया था. यहां श्री राम मंदिर न्यास के पदेन प्रबंधक तत्कालीन तहसीलदार आशुतोष गुप्ता और सुमित कौर के बीच सहमति बनाकर कोरोना काल के समय इसमें बदलाव किया गया था. तहसीलदार और एसडीएम की ओर से किए गए भूमि बदलाव को तुरंत कलेक्टर शिव अंनत तायल ने अपने नोट शीट में, गलत ठहराया है. अब मामले को लेकर दो साल बाद खुलासा हुआ. गलत तरीके से मंदिर की जमीन बदलने के मामले में भाजपा समर्थित पार्षद नीतू कोठारी आमरण अनशन पर बैठ गई हैं. जिन्हें भाजपा विश्व हिंदू परिषद हिंदूवादी संगठन के लोगों का समर्थन मिल रहा है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मामले को लेकर जांच टीम गठित की गई है. हालांकि सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक मामले की जांच रिपोर्ट नहीं आ पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details