छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: पार्षदों ने लॉकडाउन लगाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - bemetara councillors submit memorandum to collector

बेमेतरा में पार्षदों ने लॉकडाउन लगाने और नल जल योजना के तहत जिलेवासियों की पेयजल की समस्या के निराकरण की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Councillors submitted memorandum to collector
पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 2, 2021, 1:44 PM IST

बेमेतरा: नगर पालिका के भाजपा पार्षद गुरुवार को कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्टर शिव अनन्त तायल से मुलाकात की. पार्षद प्रवीण नीलू राजपूत ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाने और 'नल जल योजना' के उचित क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने समस्याओं के तत्काल निराकरण की मांग की है.

पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पार्षदों ने की लॉकडाउन लगाने की मांग

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रोज सैकड़ों की तादाद में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. जिसके कारण बेमेतरा नगर पालिका के BJP पार्षद उपाध्यक्ष पंचू साहू के नेतृत्व में जिला कार्यालय पहुंचे. इन सबने कलेक्टर शिव अनंत तायल से मुलाकात की और अपनी मांगें रखीं. उन्होंने जिले में गिरते भूजल स्तर के कारण शहर में हो रही पेयजल की समस्या के निराकरण की भी मांग की.

छत्तीसगढ़ में लगेगा लॉकडाउन ! CM ने कलेक्टरों को दिए अधिकार

जिले में नल जल योजना की 9 परियोजना पड़ी ठप

बेमेतरा जिले में नल जल योजना के तहत कुल 10 परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 9 ठप पड़ी हुई हैं. वहीं एक ही योजना क्रियान्वयन हो पा रहा है. उसमें भी आलम यह है कि कहीं पानी टंकी के पाइप फूट जाने, कहीं अन्य कारणों के कारण ग्रामीण और शहरी इलाकों में पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण अब तक जिलेवासियों को खारे पानी से मुक्ति नहीं मिल सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details