छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना के राहत राशन में घोटाला, ग्रामीणों को नहीं मिला 5 किलो अतिरिक्त चावल - पीडीएस सिस्टम छत्तीसगढ़

नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम घठोली में स्थित उचित मूल्य की दुकान में चावल वितरण की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां कोरोना काल में हितग्राहियों को 5 किलो अतिरिक्त चावल का वितरण किया जाना था, लेकिन वह चावल अब तक जरूरतमंदों तक नहीं बांटा गया.

Corruption in rice distribution
चावल वितरण के दौरान गड़बड़ी

By

Published : Oct 21, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 5:11 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ विकासखंड के ग्राम घठोली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जहां हितग्राहियों को कोरोना काल में शासन की ओर से आए 5 किलो अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया गया है. कोरोना काल में भी पहले की तरह की 35 किलो चावल का ही वितरण किया गया. जिससे ग्रामीण हितग्राही नाराज है और मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.

चावल वितरण में घोटाला

नवागढ़ ब्लॉक का ग्राम घठोली, जहां उचित मूल्य की दुकान में चावल बांटने में गड़बड़ी की गई है. गांव के हितग्राहियों ने बताया कि घठोली गांव के उचित मूल्य दुकान का संचालक मनमानी कर रहा है. शासन की ओर से कोरोना काल में वितरण के लिए 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना था. लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिला. हितग्राहियों ने बताया कि अब तक उन्हें 35 किलो चावल ही वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन में अतिरिक्त मिले चावल का गबन कर दिया गया है. गांव का उपसरपंच ही सेल्समैन है जो लगातार मनमानी कर रहा है. वहीं शक्कर की बिक्री पर भी 17 रुपए की जगह 20 रुपये लिया जा रहा है.

पढ़ें-SPECIAL : कोरोना संक्रमण के डर से नहीं मिल रहे यात्री, खाली जा रही बसें

SDM को सौंपा जाएगा केस

मामले में ग्रामीणों और हितग्राहियों ने कलेक्टर और खाद्य विभाग में शिकायत की है. जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिली है. जांच के बाद मामला SDM को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Oct 21, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details