बेमेतरा: नवागढ़ विकासखंड के ग्राम घठोली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जहां हितग्राहियों को कोरोना काल में शासन की ओर से आए 5 किलो अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया गया है. कोरोना काल में भी पहले की तरह की 35 किलो चावल का ही वितरण किया गया. जिससे ग्रामीण हितग्राही नाराज है और मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.
नवागढ़ ब्लॉक का ग्राम घठोली, जहां उचित मूल्य की दुकान में चावल बांटने में गड़बड़ी की गई है. गांव के हितग्राहियों ने बताया कि घठोली गांव के उचित मूल्य दुकान का संचालक मनमानी कर रहा है. शासन की ओर से कोरोना काल में वितरण के लिए 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जाना था. लेकिन ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिला. हितग्राहियों ने बताया कि अब तक उन्हें 35 किलो चावल ही वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन में अतिरिक्त मिले चावल का गबन कर दिया गया है. गांव का उपसरपंच ही सेल्समैन है जो लगातार मनमानी कर रहा है. वहीं शक्कर की बिक्री पर भी 17 रुपए की जगह 20 रुपये लिया जा रहा है.