छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona vaccine campaign in Bemetara: बेमेतरा में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य - छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन अभियान

बेमेतरा जिले में कोरोना को जड़ से खत्म करने कोरोना टीका महाअभियान (Corona vaccine campaign in Bemetara ) चलाया जा रहा है. इस अभियान के जरिए जिले के सभी लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Corona vaccine campaign in Bemetara
बेमेतरा में कोरोना वैक्सीन अभियान

By

Published : Dec 4, 2021, 2:21 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज से कोरोना टीकाकरण महाअभियान (Corona vaccine campaign in Bemetara) चलाया जा रहा है. जिले में टीकाकरण के लिए बचे डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण महाअभियान के तहत गांव-गांव में मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और स्वास्थ्य कार्यकताओं के सहयोग से टीका लगाया जा रहा है. जिले के सभी स्कूलों में बच्चों के द्वारा गांव-गांव में जनजागरूकता के कार्यक्रम चला कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया है.

बेमेतरा में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

नोडल अधिकारी अभियान की ले रहे जानकारी

टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए बेमेतरा कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए है. जो विकासखंड स्तर पर गांव-गांव में जाकर कोविड अभियान की जानकारी ले रहे हैं. आज सुबह जिला पंचायत सीईओ कमलेश लीना मंडावी और PWD विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ने नवागढ़ क्षेत्र का दौरा कर टीकाकरण अभियान की जानकारी ली.

अधिकारी ले रहे जायजा

सुबह 8 से रात 8 बजे चलेगा अभियान
करोना संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. जिसके मद्देनजर जिले के चारों ब्लॉक नवागढ़, बेमेतरा, साजा, बेरला के एसडीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी, BMO, CMO को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है.

covid New Variant Omicron : स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश

बेमेतरा में 3 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय
बेमेतरा जिला में वर्तमान में कुल 3 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. जिले में कोरोना से निपटने 15 सेंटर तैयार किये गए है. जहां अब तक कुल 19 हजार 687 कोरोना पॉजिटिव की पहचान की जा चुकी है. 313 कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details