बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज से कोरोना टीकाकरण महाअभियान (Corona vaccine campaign in Bemetara) चलाया जा रहा है. जिले में टीकाकरण के लिए बचे डेढ़ लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण महाअभियान के तहत गांव-गांव में मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और स्वास्थ्य कार्यकताओं के सहयोग से टीका लगाया जा रहा है. जिले के सभी स्कूलों में बच्चों के द्वारा गांव-गांव में जनजागरूकता के कार्यक्रम चला कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया है.
नोडल अधिकारी अभियान की ले रहे जानकारी
टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए बेमेतरा कलेक्टर ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए है. जो विकासखंड स्तर पर गांव-गांव में जाकर कोविड अभियान की जानकारी ले रहे हैं. आज सुबह जिला पंचायत सीईओ कमलेश लीना मंडावी और PWD विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ने नवागढ़ क्षेत्र का दौरा कर टीकाकरण अभियान की जानकारी ली.