बेमेतरा:देश समेत छत्तीसगढ़ में भी आज से कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. बेमेतरा में जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स रेखा के. विलास को पहला टीका लगाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक सुभाष पांडेय मौजूद रहे.
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बेमेतरा जिला अस्पताल, बेरला और नवागढ़ के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की शुरुआत हुई. जहां स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. पहले दिन तीन केंद्रों में 100-100 स्वास्थ्यकर्ता को टीका लगाया जाना है. बता दें कि पहली खेप में जिले को 333 वैक्सीन प्राप्त हुई है. स्वास्थ्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग और सफाई कर्मचारियों को यह टीका लगाया जाएगा. इसके बाद पुलिसकर्मी और 50 साल से ज्यादा आयु समूहों के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
पढ़ें-EXCLUSIVE: टीका लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- 'खतरे की बात नहीं'