छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से रिकवर हो रहा बेमेतरा जिला, एक्टिव केस 369

बेमेतरा जिला बहुत तेजी से कोरोना को मात दे रहा है. जिले में अबतक 2 हजार 57 पॉजिटिव मरीजों में से एक हजार 663 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसमें अधिक संख्या में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.

corona recovery rate of Bemetara district is high
बेमेतरा

By

Published : Oct 18, 2020, 6:29 PM IST

बेमेतरा:बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर जारी है. लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच राहत की खबर ये है कि जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिले में अबतक 2 हजार 57 पॉजिटिव मरीजों में से एक हजार 663 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बेमेतरा में एक्टिव केस की संख्या 369 है, जिनका इलाज कोविड-19 केयर अस्पताल में चल रहा है.

पढ़ें-COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2,515 नए कोरोना मरीज, अब तक 1439 लोगों की मौत

कोरोना के कहर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की सलाह लगातार दी जाती रही है. इसका असर बेमेतरा जिले में देखने को मिला है. विभागीय आंकड़ों की मानें तो जिले में 14-15 वर्ष के आयु वर्ग के 159 संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जिनमें 93 बालक और 66 बालिकाएं हैं. नवजात से लेकर 5 वर्ष के 51 बच्चे हैं. जिनमें 32 बालक और 19 बालिकाएं हैं. 6 वर्ष से लेकर 10 वर्ष के आयु वर्ग के 29 बालक 12 बालिकाएं समेत 51 बच्चों ने कोरोना को मात दिया है.

बच्चों ने कोरोना को दी मात

11 से 15 वर्ष के बीच आयु के 57 बच्चों ने कोरोना से जंग जीता है, जिनमें 32 बालक और 25 बालिकाएं हैं. जिले में 15 वर्ष से कम आयु वाले 160 बच्चों ने कोरोना से जंग जीता है. बच्चों में रिकवरी दर भी बेहतर है जिसके परिणाम स्वरूप जिला पूरे प्रदेश में टॉप पर आ चुका है.

बुजुर्गों ने भी डंट कर किया सामना

कोरोना को मात देने में बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं. जिले के अब तक 70 से 91 वर्ष के 41 बुजुर्गों ने कोरोना को मात दिया है. जिसे देखकर दिगर जिले वाले प्रेरणा ले रहे हैं. जिले के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा और उनकी टीम के किए गए मरीजों के बेहतर मॉनिटरिंग से लोग ठीक हो रहे हैं. अब सावधानी ही इसका बेहतर उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details