छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या - havoc not stopped in bemetara

बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 1061 पहुंच गई है. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद केस बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बेमेतरा जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

corona-havoc-not-stopped-in-bemetara
बेमेतरा जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

By

Published : Apr 5, 2021, 7:34 AM IST

बेमेतरा:जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 1061 पहुंच गई है. तमाम प्रतिबंधों के बावजूद केस बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बेमेतरा जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जिले के नगरीय निकायों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें आंशिक लॉकडाउन जैसे हालात हैं. यहां सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानों का संचालन किया जा रहा है. लोगों को गाइडलाइन का पालन कराने की समझाइश दी जा रही है.

बेमेतरा जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

गांव-गांव में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मोबाइल टीम गांव-गांव में कोरोना की जांच कर रही है. वहीं जिला अस्पताल समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बचाव की जानकारी देने के लिए प्रशासन जनजागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की अपील की जा रही है.

जिले में 1061 एक्टिव केस

बेमेतरा जिले में अब तक 6,360 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 81 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिले में अभी 1061 एक्टिव केस हैं. लिहाजा यहां हालत गंभीर बनी हुई है.

नक्सलियों ने जवानों को ऐसे एंबुश में फंसाया

अबतक 51 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

बेमेतरा CMHO डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है. जिले में अबतक 51 हजार 670 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 74 वैक्सीनेशन सेंटर जिलेभर में बनाए गए हैं. जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 150 और उप स्वास्थ्य केंद्रों में 100 लोगों को रोज टीकाकरण करने लक्ष्य दिया गया है.

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अनावश्यक आवगमन को रोका जा रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details