छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा के साजा आदर्श बालक हाईस्कूल में कोरोना विस्फोट, छात्रों के साथ शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव - छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर

इन दिनों छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में कोरोना कहर बनकर बरस रहा है. एक दिन पहले कांकेर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बेमेतरा के साजा आदर्श बालक हाईस्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है.

Corona explosion in Saja Adarsh ​​Balak High School
साजा आदर्श बालक हाईस्कूल में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jan 21, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:34 PM IST

बेमेतराःछत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. बेमेतरा साजा के आदर्श बालक हाईस्कूल में 5 स्कूली बच्चे और 1 शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना के बाद एसडीएम ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है.

साजा में कोरोना की दूसरी लहर की तर्ज पर ही एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. 21 जनवरी को शासकीय आदर्श स्कूल में 75 बच्चों का कोरोना टेस्ट हुआ. इसमें 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल गए हैं. 18 स्टाफ शिक्षकों की कोरोना जांच भी हुई, जिसमें एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

Omicron Common Cold Or Flu: कैसे पता करें कि आपको सर्दी है, फ्लू या कोविड-19

एसडीएम ने दिया स्कूल बंद करने का आदेश

साजा बीएमओ डॉ.अश्वनी वर्मा ने बताया कि स्कूल में एंटीजन कीट से जांच की गई है. 5 बच्चों और एक शिक्षिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव को होम आइसोलेट किया जाएगा. किसी को भी कोई परेशानी नहीं है. टीमें लगातार निगरानी रखेंगी. साजा SDM धनराज मरकाम ने एक सप्ताह के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश प्राचार्य को दिया है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details