बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के एनएचएम एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सभी संविदा कर्मचारी अपनी मांग को 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.
बालोद: 169 NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा
स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी निमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के खिलाफ FIR और बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद से संविदा कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन के तरह-तरह कर हथकंडे अपना रहे हैं. संविदा कर्मचारी पहले कैंडल जलाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसपर सुनवाई न होता देख अब मुंडन करा विरोध जताया रहे हैं. इन सबके अलावा संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा भी सौंप दिया है.