छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: हड़ताल के चौथे दिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. अपनी मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करते हुए सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.

contractual-employees-of-national-health-mission-gave-mass-resignation-in-bemetra
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

By

Published : Sep 23, 2020, 9:20 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के एनएचएम एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सभी संविदा कर्मचारी अपनी मांग को 4 दिनों से हड़ताल पर हैं. बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

बालोद: 169 NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी निमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के खिलाफ FIR और बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. जिसके बाद से संविदा कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन के तरह-तरह कर हथकंडे अपना रहे हैं. संविदा कर्मचारी पहले कैंडल जलाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, जिसपर सुनवाई न होता देख अब मुंडन करा विरोध जताया रहे हैं. इन सबके अलावा संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा भी सौंप दिया है.

संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

नारायणपुर: NHM के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने CMHO को सौंपा इस्तीफा

नहीं हुआ नोटिस का असर

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने संविदा कर्मचारियों को नोटिस जारी किया था. जिसमें 22 सितंबर शाम 4 बजे तक सभी को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर हड़ताल समाप्त करने और सेवा बहाल करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन हड़ताली कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. बुधवार को हड़ताली कर्मचारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे. जहां निमितिकरण की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए सभी ने एक साथ इस्तीफा दे दिया. संविदा कर्मचारी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details