छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bemetara news: बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत - बेमेतरा के पडकीडीह

बेमेतरा के पडकीडीह में बिजली तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद बिजली विभाग ने लाइनमैन को निलंबित कर दिया.

Woman death in Bemetara
बेमेतरा में महिला की मौत

By

Published : Jun 3, 2023, 1:47 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा में बिजली की तार के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल भी शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बेमेतरा के पडकीडीह का है. पडकीडीह में जमीन से सटे बिजली की तार के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे महिला खेत जा रही थी. तभी खेत में 3 फीट नीचे झूलते बिजली के तार के चपेट में आने से वो झुलस गई. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम लक्ष्मी बाई साहू (26) बताया जा रहा है.

Raigarh Road Accident: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, शव रखकर चक्काजाम
Balod : संबलपुर के शादी वाले घर में पसरा मातम, दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का हंगामा
Bemetara : तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों ने विरोध में नवागढ़ बेमेतरा मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया. घटनाको देखते हुए बेमेतरा की एसडीएम सुरुचि सिंह, बिजली कंपनी के अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया है.

किसकी लापरवाही से गई महिला की जान:मृतका परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग को जानकारी दी गई थी. बावजूद इसके विभाग ने तार नहीं हटाया. विभाग के लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश देख एसडीएम सुरुचि सिंह, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने परिजन को आरबीसी 6-4 प्रकरण के तहत 4 लाख देने की बात कही है. इसके अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने संबंधित लाइनमैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details