बेमेतरा: कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बेमेतरा जिले में जगह जगह जश्न का माहौल है. बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी ने पुराना बस स्टैंड स्थित घड़ी चौक में जश्न मनाया. वहीं नवागढ में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे एवम PCC सचिव विजय बघेल ने नेतृत्व में अलग अलग स्थानों में कांग्रेसियों ने जश्न मनाया है.
"सिर्फ बजरंगबली बोलने से कुछ होता बल्कि सच्चे मन आउट उनके सेवा भाव से होता है. कर्नाटक जीत राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की यह एक ऐतिहासिक जीत है. वहीं वर्तमान में जो धर्म की राजनीति हो रही है. राम मंदिर और हिन्दू-मुस्लिम को लेकर राजनीति की जा थी है. वह अब नहीं चलेगीदेश में सिर्फ विकास की राजनीति चलेगी."-बंशी पटेल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बेमेतरा
कर्नाटक चुनाव की जीत का बेमेतरा में कांग्रेसियों ने मनाया जश्न - कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रिकार्ड जात हासिल की है. कर्नाटक की जीत का जश्न छत्तीगढ़ में भी खूब मनाया जा रहा है.
कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न:कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में जश्न के बाद बेमेतरा में कांग्रेसियों ने सर्वप्रथम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पहुंचे. जहाँ कर्नाटक जीत के लिए में हनुमान मदिंर में माथा टेक जय बजरंगबली के जयकारा लगाए. वही सिग्नल चौक में एक दूसरे का मुंह मीठा करा आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया है. वहीं नवागढ के राजीव गांधी चौक में PCC सचिव विजय बघेल और मिनी माता चौक में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के नेतृव में कांग्रेसियों ने जीत का जश्न मनाया है.