बेमेतरा: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 11 किलोमीटर तक पदयात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बेमेतरा : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा - Congress workers protest in bemetara
बेमेतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पदयात्रा निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 11 किलोमीटर तक पदयात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया.
नवागढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर साहू और प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय बघेल के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक से पडकीडीह तक पदयात्रा निकाली गई. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विजय बघेल शामिल हुए.
बेमेतरा: मारो शराब दुकान पर तकरार समाप्त, लिखित आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
केंद्र सरकार पर बोला हमला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव विजय बघेल ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि, 'केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. केंद्र सरकार जीएसटी लगा सकती है. लेकिन किसानों के फसल का उचित मूल्य नहीं दे सकती है. यही हालत रही तो वो दिन दूर नही जब हम फिर से बैलगाड़ी की सवारी करेंगें'. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर साहू ने कहा कि, 'हम चाहते है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले'.