छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा नगर पालिका में क्रॉस वोटिंग की वजह से कांग्रेस की जीत - bemetara municipality

बेमेतरा नगर पालिका में भाजपा का बहुमत होने के बाद भी, क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया है. बेमेतरा नगर पालिका के साथ-साथ जिले के 3 नगर पंचायतो में कांग्रेस का कब्जा रहा.

Cross voting in Bemetara municipality
बीजेपी को क्रॉस वोटिंग पड़ी भारी

By

Published : Jan 6, 2020, 11:54 PM IST

बेमेतरा:नगरीय निकाय चुनाव में बेमेतरा जिले में कांग्रेस का दबदबा रहा.बेमेतरा नगर पालिका में भाजपा को बहुमत होने के बाद भी क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काबिज हुई है.तो वहीं उपाध्यक्ष का पद भाजपा के कब्जे में रहा. इसके अलावा कृषि मंत्री के गृह नगर साजा नगर पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया. इसके साथ-साथ नगर पंचायत बेरला और नगर पंचायत नवागढ़ में भी कांग्रेस का दबदबा रहा. वहीं नगर पंचायत थान खम्हरिया में भाजपा के अध्यक्ष बने हैं.

कांग्रेस से चुना गया अध्यक्ष

भाजपा के बहुमत के बाद भी कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित

नगर पालिका बेमेतरा में क्रॉस वोटिंग के चलते एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जहां भाजपा12पार्षदों के साथ बहुमत में रहने के बाद भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और8पार्षद वाली कांग्रेस पार्टी को15पार्षदों का साथ मिला. जिससे वह अध्यक्ष पद पर काबिज हो गई.

बता दें कि, नगरपालिका बेमेतरा में कांग्रेस की शकुंतला साहू अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर भाजपा से पंचू साहू निर्वाचित हुए. नगर पंचायत नवागढ़ में कांग्रेस के तिलक घोष निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं कांग्रेस के आशाराम ध्रुव उपाध्यक्ष बने. नगर पंचायत बेरला में कांग्रेस के रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष वहीं कांग्रेस के ही भारत भूषण साहू उपाध्यक्ष बने हैं. नगर पंचायत साजा में कांग्रेस की शालिनी जायसवाल अध्यक्ष और कांग्रेस के योगेश्वर सोनी उपाध्यक्ष बने हैं.

थानखम्हरिया में भाजपा ने कियाकब्जा

नगर पंचायत थानखम्हरिया में भाजपा से उमा ठाकुर अध्यक्ष और भाजपा के ही मनीष निषाद उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details