छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया.

कांग्रेसियों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jul 21, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 2:20 PM IST

बेमेतरा: केंद्र सरकार की राजकीय योजनाओं एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर के पुराने बस स्टैंड चौक हनुमान मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
इन मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा
⦁ पीडीएस में केरोसिन के कोटे में कटौती पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोत्तरी.
⦁ छतीसगढ़ में 15 साल से भाजपा की सरकार रहने के बावजूद कई गांवों में बिजली नहीं पहुंची.
⦁ उज्ज्वला योजना में बांटे गए एलपीजी कनेक्शन मंहगे दामों में होने के कारण लोग री-फिलिंग नहीं करा पा रहे हैं.
⦁ लोग अब चूल्हा फूंक रहे, तो केरोसिन के कोटे में केंद्र सरकार कमी कर दी है.
'किसानों के साथ किया मजाक'
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा का कहना है, 'केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की बात कही थी. लेकिन धान के समर्थन मूल्य में केवल 65 रु बढ़ाकर किसानों के साथ मजाक किया गया है'.
ये नेता थे मौजूद
कार्यक्रम में बेमेंतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश राघव, सुरेंद्र तिवारी, कांग्रेस नेत्री रीता पांडेय, कविता साहू और अनुराधा पांडेय मौजूद थे.

Last Updated : Jul 21, 2019, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details