बेमेतरा:जनपद पंचायत बेमेतरा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कुमारी बाई जायसवाल अध्यक्ष बनी है, वहीं कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मिथलेश वर्मा को उपाध्यक्ष चुना गया है.
बेमेतरा: जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा - जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा
जनपद पंचायत बेमेतरा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
जनपद में अध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र क्रमांक-1 से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी जायसवाल मैदान में थी. वहीं बीजेपी की ओर से कुलवंतिन बाई साहू मैदान में थी, चुनाव में कुल 23 वोटों में से 19 वोट कुमारी बाई जायसवाल को मिली, वहीं बीजेपी प्रत्याशी को महज 4 मत ही मिले.
जनपद पंचायत बेमेतरा में हुए उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस समर्थित मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष बने, जिन्हें कुल 23 मतों में 17 मत मिले. वहीं बीजेपी के अर्पित गुप्ता को 6 मत मिले. जीत के बाद कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है.