बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक कार्यालय में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की थी. जिसमे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बनाए गए नए कृषि कानून और श्रम कानून के विरोध करने को लेकर चर्चा की गई. विधायक ने इन कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कार्यकर्ताओं को किसानों के घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.
कांग्रेस चलाएगी किसान हस्ताक्षर अभियान
बैठक के दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के लाए गए नई कृषि कानून और श्रम कानून की बारीकियों से अवगत कराते हुए इन कानूनों को किसान विरोधी बताया है. साथ ही कहा है कि केंद्र सरकार देश में कृषि उपज मंडियों के ढांचे को तबाह करने में तुली हुई है. अगर इस काले कानून का विरोध नहीं किया गया, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी.