बेमेतरा: बेमेतरा में कांग्रेस के दो प्रत्याशियों ने सोमवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. कैबिनेट मंत्री और साजा विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र चौबे और बेमेतरा कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने सोमवार को अपना नामांकन पर्चा भरा है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बेमेतरा कलेक्ट्रेट में सोमवार को कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. वहीं, 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
25 अक्टूबर को बेमेतरा में सीएम बघेल सभा:साजा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे और बेमेतरा के कांग्रेस प्रत्याशी ने जानकारी दी कि 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नामांकन पर्चे का अंतिम सेट जमा किया जाएगा. इस दौरान सीएम बघेल आम सभा को संबोधित करेंगे. नामांकन दाखिल के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता रविन्द्र चौबे ने कहा कि, "शारदीय नवरात्रि ने नवमी के दिन नामांकन के दो सेट मैंने जमा किया है. 9वीं बार मुझे कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया है." प्रदेश में कांग्रेस के टिकट कटने के बाद विधायकों की ओर से निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर रविन्द्र चौबे ने कहा कि, "लोकतंत्र है. सभी को स्वतंत्रता है दूसरे को भी अवसर दिया गया है. पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस में भीतरघात नहीं है. भाजपा ने 4 सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वो अंतिम दिन तक इन चार सीटों पर विचार ही करते रह जाएंगे."