छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगर के कृषि उपज मंडी को बनाया स्ट्रांग रूम, मतगणना शुरू

By

Published : Dec 24, 2019, 9:17 AM IST

नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. देखना होगा कि किसके खाते में क्या मिलेगा.

Complete preparations for counting of municipal elections in Bemetara
नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की पूरी तैयारी

बेमेतरा: जिले में नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. नगर पालिका बेमेतरा में स्ट्रांग रूम कृषि उपज मंडी बेमेतरा में बनाया गया है. जहां वोटों की गिनती होनी है.

बेमेतरा में पूरी हुई मतगणना की तैयारी

जिले के एक नगर पालिका और 6 नगर पंचायत में हुए पार्षद पद के चुनाव के लिए वोटों की गिनती संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर करेगा.

पढ़ें- नगर सरकार: खुलेगा जनता का 'पिटारा', ETV भारत पर 151 निकायों के नतीजों का UPDATE लगातार

नगरीय निकाय मुख्यालयों में होगी मतगणना

  • नगर पंचायत नवागढ़ स्ट्रांग रूम शासकीय बालक उच्च.माध्य.शाला नवागढ़, में बनाया गया हैं.
  • इसी तरह बेरला के शासकीय बालक उच्च.मा.शाला, साजा के पंडित देवी प्रसाद चैबे शासकीय महाविद्याल, परपोड़ी में राजीव गांधी शासकीय उच्च.मा.शाला, देवकर पुराना कन्या उच्च.मा.शाला, थानखम्हरिया, शासकीय मिडिल स्कूल पुराना थाना के पास स्ट्रांग रूम बनया गया हैं. जहां दो घंटे बाद मतगणना शुरू की जाएगी.
  • इस दौरान अभ्यर्थी और उनके एजेंट जिनकों प्रवेश पत्र जारी किया गया हों वे ही उपस्थित रह सकेंगे.
  • बेमेतरा नगर पालिका के लिए 21 टेबल और नगर पंचायत बेरला, नवागढ़, साजा, परपोड़ी, देवकर और थानखम्हरिया के लिए 15-15 टेबल लगाये गए है.
  • मतगणना स्थल में मोबाइल फोन ले जाने की मनाही है.
  • अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को निर्धारित टेबल में ही बैठने की अनुमति है.
  • सोमवार को जिला कार्यालय में अधिकारियों को अंतिम बार मतगणना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था.
  • कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी एसएसपी विमल बैस एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने सोमवार को कृषि उपज मण्डी बेमेतरा में मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा के इंतजाम का भी अवलोकन किया. अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details