बेमेतरा: दुर्ग संभागयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने शनिवार को बेमेतरा जिले का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बेरला विकासखंड के ग्राम-बहेरा के शासकीय पाॅलिटेकनिक एवं सांकरा के हाईस्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने अधिकारियों से क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगाएं जाएंगे पेड़
प्रवासी श्रमिकों की वापसी के बाद उन्हें उनके गृह जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है. जिनसे मुलाकात और उनसे चर्चा करने कमिश्नर खुद वहां पहुंचे. वहां पहुंच कर संभागायुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला को क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक जरुरी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आने वाले बारिश के मौसम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वॉरेंटाइन सेंटर में पौधारोपण करने के निर्देश दिए.