बेमेतरा: सोशल मीडिया में देश के राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर साजा क्षेत्र लोगों ने एसपी मुलाकात की. बुधवार को क्षेत्र के समाजसेवी और समाज के प्रबुद्धजन एसपी दफ्तर पहुंचे थे. जहां सभी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने एसपी से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
पढ़ें-हाथरस कांड: कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग
दरअसल, पूरा मामला सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है. जहां साजा क्षेत्र के रहने वाला एक युवक बादल सिंह लोधी के सोशल मीडिया से देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिसकी शिकायत साजा क्षेत्र के प्रबुद्धजन और समाजसेवकों ने एसपी दिव्यांग पटेल से की है. इस केस में सभी ने तत्काल युवक की गिरफ्तारी की मांग की है.
कार्रवाई के अभाव में युवक के हौसले बुलंद
सोशल मीडिया में देश के राष्ट्रपति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को साजा क्षेत्र के प्रबुद्धजन और नगर के समाजसेवी एसपी दफ्तर पहुंचे थे. शिकायत करने एसपी दफ्तर पहुंचे समाजसेवियों ने बताया कि साजा थाने में युवक के बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कठोर कार्रवाई के अभाव में युवक के हौसले बुलंद हैं. वहीं युवक लगातार समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है. आज राष्ट्रपति के बारे में अभद्रता टिप्पणी किया है, जो शर्म का विषय है. समाजसेवियों का आरोप है कि आरोपी युवक असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है, लेकिन साजा थाना पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि उसके खिलाफ कई बार शिकायत की गई है.