छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: लंबित राजस्व प्रकरण को निपटाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

जिले में लंबित राजस्व प्रकरण को निपटाने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जुलाई में विशेष अभियान चलाकर ऐसे प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं.

लंबित राजस्व प्रकरण को निपटाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

By

Published : Jun 28, 2019, 6:11 PM IST

बेमेतरा:वर्षों से अटके राजस्व प्रकरण के लिए अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जिले के कलेक्टर ने इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जुलाई में विशेष अभियान चलाकर ऐसे प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही है.

लंबित राजस्व प्रकरण को निपटाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को पत्र जारी करते हुए कहा कि, जिले में लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के लिए दुर्ग कमीश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें ऐसे जिलों की सूची बनाई जाएगी जहां राजस्व के ज्यादा मामले लंबित है. इसके बाद राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों की सूची बनाकर कार्ययोजना के साथ विशेष अभियान चलाकर इसे निबटाने जाएगा.

पढ़ें- BIG NEWS: भूपेश कैबिनेट के 13वें मंत्री होंगे अमरजीत भगत

बीते दिनों दुर्ग कमिश्नर ने जिले के ब्लॉक मुख्यालय बेरला का दौरा किया था. जहां जनपद सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य कई विभागों के बाबू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. कमिश्नर ने भूमि सीमांकन संबंधी फाइल पेंडिग होने के कारण नोटिस जारी किया था. साथ ही उन्होंने ऐसे प्रकरणों को जल्द निपटाने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details