बेमेतरा:वर्षों से अटके राजस्व प्रकरण के लिए अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जिले के कलेक्टर ने इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को जुलाई में विशेष अभियान चलाकर ऐसे प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही है.
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदार को पत्र जारी करते हुए कहा कि, जिले में लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के लिए दुर्ग कमीश्नर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें ऐसे जिलों की सूची बनाई जाएगी जहां राजस्व के ज्यादा मामले लंबित है. इसके बाद राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों की सूची बनाकर कार्ययोजना के साथ विशेष अभियान चलाकर इसे निबटाने जाएगा.