छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: सादगी से संपन्न होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - बेमेतरा में राष्ट्रीय पर्व

बेमेतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के अधिकारियों की बैठक ली है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. सादगी के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाने का फैसला लिया गया है.

Independence Day Bemetara
स्वंतत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

By

Published : Aug 10, 2020, 4:58 PM IST

बेमेतरा: जिले में हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) का कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल मैदान में होगा, जहां मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे, जिसके कारण सादगी के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा.

स्वंतत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने इस विषय में अधिकारियों की बैठक लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन और बचाव को ध्यान में रखते हुए इस साल आयोजित 15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के अन्य कार्यक्रम में कटौती की है.

कोरोना वॉरियर्स का होगा सम्मान

कलेक्टर तायल ने बताया कि बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, जिसके बाद पुलिस और नगर सैनिक की टुकाड़ियां उन्हें सलामी (गार्ड आफ आनर) देंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, मुख्यमंत्री जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे. वहीं कार्यक्रम में मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

गांव के मुखिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे

तहसील और जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे, लेकिन जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगरीय निकायों के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सरपंच और बडे़ ग्रामों में गांव के मुखिया राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाएगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नहीं होगा आयोजन

जिला-विकासखंड और पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी स्थिति में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा. वहीं निर्धारित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर पर्व मनाया जाएगा.

बैठक में जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में SP दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, ASP विमल कुमार बैस, नगर पालिका CMO होरी सिंह ठाकुर, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details