बेमेतरा:कलेक्टर महादेव कावरे ने नवागढ़ जनपद पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले जनपद पंचायत के सहायक ग्रेड 3 सुरेश कुमार नेताम को निलंबित कर दिया.
बेमेतरा: काम में लापरवाही बरतने वाला कर्मचारी सस्पेंड - navagarh
कलेकटर ने सरकारी कार्यालयों को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को सस्पेंड भी कर दिया.
निरीक्षण के दौरान एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 आनंद ध्रुव भी ऑफिस में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते कलेक्टर ने उन पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने पूरे स्टाफ को समय पर ड्यूटी पर आने के निर्देश भी दिए. जनपद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर भी देखा.
काम में सुधार लाने की दी हिदायत
कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में निराकृत और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली. उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को अपने काम में सुधार लाने की हिदायत भी दी.