बेमेतराः कलेक्टर शिव अनंत तायल सोमवार को नवागढ क्षेत्र के दौरे पर रहे. जहां कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ का निरीक्षण किया. वहीं कोविड केयर सेंटर में होम आइसोलेशन सेंटर के मरीजों का हाल भी जाना. साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर मितानिनों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक सामग्री ग्लब्स सैनिटाइजर मास्क औप दवाइयों के किट का वितरण किया.
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने मितानिनों का जाना हाल
सोमवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने नवागढ ब्लॉक का दौरा किया, और नवागढ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोरोना टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. जहां संबंधित डॉक्टरों से कोविड मरीजों के बारे में जानकारी ली. साथ ही क्षेत्र में हो रहे टीकाकरण के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर ने मितानिनों को कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मितानिनों की सुरक्षा अहम
नवागढ पहुंचे कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा की कोरोना काल मे हमारे लिए फ्रंट लाइन वर्कर मितानिनों की सुरक्षा अहम है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज नवागढ में मितानिनों को जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा की मितानिनों के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरुक करने को कहा गया है.
बेमेतरा में रविवार को 1 हजार युवाओं ने लगवाया टीका
युवाओं ने लगवाया टीका
बेमेतरा में लॉकडाउन (Lockdown in Bemetara) और कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in Bemetara) का फायदा अब दिख रहा है. जिले में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है. जिले में रविवार को 115 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं जिले में अब तक 1 लाख 10 हजार 692 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. 1867 युवा भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं. जिसमें रविवार को ही लगभग 1 हजार लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.