बेमेतरा: कलेक्टर शिवअनंत तायल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इससे निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी परस्पर तालमेल से काम करते हुए उन्हें जो काम सौंपा गया है, उसका सही ढंग से पालन करें. ताकि जल्द ही कोरोना महामारी पर नियंत्रण किया जा सके.
कलेक्टर शिवअनंत तायल ने ली बैठक कोविड अस्पताल की व्यवस्था की समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कोविड-19 अस्पतालों मे ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्था, सिलेंडर रिफलिंग, आक्सीजन युक्त बेड की रिक्तता की जानकारी अपलोड करने, जिला के सभी शासकीय एम्बुलेंस की मैनेजमेंट और आवश्यक समन्वय, महिला स्टाॅफ, वैक्सीनेटर ड्यूटी, हाॅस्पिटल मैनेजमेंट ड्यूटी रोस्टर, कोविड 19 अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था और मरीजों के परिवहन के लिए वाहनों की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम प्रभारी की नियुक्ति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इन सभी कामों के लिए जिला स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये है.
बेमेतरा: कोरोना के मद्देनजर विधायक और कलेक्टर ने ली सर्व समाज की बैठक
बेमेतरा में कोरोना पर समीक्षा बैठक जिले के सभी CHC में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी जारी आदेश के अनुसार लगाई जाए. सेनेटाइजर करने के लिए कृषि विभाग के उपसंचालक को दवा छिड़काव स्पेयर पंप उपलब्ध कराने निर्देशित किया. बैठक में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थय केंद्रों में 20-20 आक्सीजन युक्त बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा सिविल अस्पताल थानखम्हरिया में भी 20 आक्सीजन युक्त बिस्तर की व्यवस्था की गई है. जो जल्द ही शुरू की जाएगी.
रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर नजर रखने निर्देश
कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) खंडसरा, नवागढ़, बेरला और साजा में आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित क्षेत्र के SDM को दिए. कलेक्टर ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर नजर बनाए रखने को कहा.