छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लिया जायजा - community health center

बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने मंगलवार को जिले के नवागढ़ खंडसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिय और अधिकारियों को निर्देश दिए.

collector inspected the community health center
निरीक्षण करते कलेक्टर

By

Published : Mar 31, 2021, 5:50 AM IST

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने मंगलवार को जिले के नवागढ़ खंडसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बेमेतरा जिला में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ते जा रहा है. जिसके मद्देनजर मंगलवार को बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत आयल ने जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ और खंडसरा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पतालों में आक्सीजन बेड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल व्यवस्था बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए आने जाने वाले बुजुर्गों के खास ख्याल रखने के दिशा निर्देश दिए.

दुर्ग में होम आइसोलेट मरीजों को दवाई नहीं मिलने की शिकायत

जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों के मामले

बेमेतरा जिला में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शासकीय अस्पतालों में कुल 280 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं एमसीएच अस्पताल में 300 रुपये पर बेड की व्यवस्था है. ं जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को बेमेतरा जिले में 193 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. जिससे बढ़कर एक्टिव केस अब 809 हो गए हैं.

कलेक्टर ने लिया जायजा

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. इस दौरान इमरजेंसी की स्थिति से निपटने ऑक्सीजन बेड, दवाई, सफाई, भोजन इत्यादि सुविधाओं का जायजा लिया गया है. स्वास्थ्य आमला तैयारियों में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details