छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतराः बीमार मवेशियों को देखने बीजागोड़ पहुंची कलेक्टर शिखा राजपूत - sick cows in Bemetra

बेमेतरा में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने साजा के ग्राम बीजागोड़ में बीमार गायों के इलाज के लिए लगाए गए शिविर का मुआवना किया. इस दौरान कलेक्टर ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए.

ग्राम बीजागोड़ पहुंची कलेक्टर शिखा राजपूत

By

Published : Nov 18, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 8:34 AM IST

बेमेतराः कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के साजा क्षेत्र के बीजागोड़ गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग की ओर से लगाए गए शिविर का भी मुआयना किया.

ग्राम बीजागोड़ पहुंची कलेक्टर शिखा राजपूत

बीजागोड़ में कोदो के खेत में पैरा खाने से मंगलवार को 280 गाय बीमार हो गई थी, जिनमें से एक की मौत हो गई थी और 80 गायों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीमार मवेशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण से विभाग ने उपचार के लिए गांव में शिविर लगाया था. फिलहाल मवेशियों का इलाज किया जा रहा है.

पढ़ेंः-ऑपरेशन 'वानर': पुल का 70 फीसदी कार्य पूरा, आज फिर शुरू होगा रेस्क्यू

कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टरों और उनकी टीम को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कलेक्टर ने कोदो के खेत का भी मुआयना किया है. पशु चिकित्सा विभाग ने कोदो के खेत की जुताई करा दी है. निरीक्षण को दौरान कलेक्टर के साथ जिले के तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 18, 2019, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details