बेमेतराः कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के साजा क्षेत्र के बीजागोड़ गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग की ओर से लगाए गए शिविर का भी मुआयना किया.
बीजागोड़ में कोदो के खेत में पैरा खाने से मंगलवार को 280 गाय बीमार हो गई थी, जिनमें से एक की मौत हो गई थी और 80 गायों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बीमार मवेशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण से विभाग ने उपचार के लिए गांव में शिविर लगाया था. फिलहाल मवेशियों का इलाज किया जा रहा है.