बेमेतरा:जिले को 7 अगस्त से अनलॉक करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कलेक्टर शिव अंनत तायल ने आदेश जारी करते हुए दुकान खोलने का समय निर्धारित किया है. आदेश के अनुसार प्रतिष्ठान खोलने का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक किया गया है.
प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए जिला प्रशासन के सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. दुकान संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य है.
ट्रांसपोर्ट से सामग्रियों का परिवहन भी शुरू
7 अगस्त (शुक्रवार) से शहर की दुकानें निर्धारित समय से खुल जाएगी. ट्रांसपोर्ट से सामग्रियों का परिवहन भी शुरू हो सकेगा. वहीं होटल और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे. हालांकि take away व्यवस्था के तहत संचालित होंगे. साथ ही साप्ताहिक हाट बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए व्यापार किया जाएगा. जारी आदेश में सिनेमा हॉल को बंद ही रखा गया है. इसके अलावा पार्क को भी बंद रखा गया है.