बेमेतरा:स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी अपने एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसके बाद अब जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रही है. हड़ताल पर गए कर्मियों को कलेक्टर ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा है कि 22 सितंबर शाम 4 बजे तक सभी हड़ताली संविदा कर्मचारी CMHO के समक्ष उपस्थित हों, नहीं तो उन्हें सभी संविदा सेवाओं से तत्काल अलग माना जाएगा और नई भर्तियां की जाएंगी.
बता दें कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 3 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं. सोमवार को कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने हड़ताली संविदा कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 22 सितंबर शाम 4 बजे तक CMHO दफ्तर में उपस्थित होने का नोटिस भेजा है.