छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: धान खरीदी को लेकर कलेक्टर ने जारी किए दिशा निर्देश - धान खरीदी में परेशानी

बेमेतरा में धान की खरीदी को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली है. बैठक में खरीदी के दौरान किसानों को हो रही परेशानियों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए है.

meeting regarding Paddy purchase
धान खरीदी को लेकर बैठक

By

Published : Jan 3, 2021, 10:57 AM IST

बेमेतरा: प्रदेश में धान खरीदी शुरू हुए 1 महीना बीत चुका है. धान खरीदी को लेकर लगातर बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में धान उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधकों की बैठक ली. इस दौरान धान उपार्जन के संबंध में चर्चा की गई साथ ही जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए.

बैठक में कलेक्टर ने धान उपार्जन कार्य में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने. साथ ही टोकन व्यवस्था के अनुसार ही धान खरीदी करने के निर्देश जारी किए हैं. बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, डीएमओ बीएल चंद्राकर, खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी एवं धान उपार्जन कार्य से लगे नोडल अधिकारी उपस्थित रहे.

बिचौलियों से रहे सावधान
कलेक्टर ने कहा कि बेमेतरा जिला किसी राज्य की सीमावर्ती जिला में शामिल नहीं है. फिर भी कोचिया, बिचैलिया पर विशेष ध्यान रखना है. धान बेचने आये किसानों को छाया पानी संबंधी किसू तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों में अमानक धान न आए इसका भी नोडल अधिकारी विशेष ध्यान रखें. किसान अपनी मेहनत की कमाई को बिचैलियों के हाथों औने-पौने दाम मे न बेचें. इस उद्देश्य से जिला प्रशास धान के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें: बेमेतरा: न बारदाना, न परिवहन, केंद्रों में धान रखने तक की जगह नहीं


3 लाख 60 हजार क्यूंटल की हुई धान खरीदी
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में बेमेतरा जिले मे 2 जनवरी तक 3 लाख 60 हजार 859 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है. जिले के 102 सहकारी समितियों के तहत 113 धान उपार्जन केंद्र बनाये गये है. खरीदी का कार्य जोरो से चल रहा है. लेकिन इन सब के बीच बारदाना और धीमी गति से चल रहा परिवहन समस्या बना हुआ है.

पढ़ें: बेमेतरा: महंगे दामों पर बारदाना खरीदने को मजबूर किसान

जिला सहकारी बैंक की 18 शाखाएं रही सहयोगी
जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 18 शाखाएं संचालित है. जिसके जरिए किसानों को धान उपार्जन की राशि उनके बैंक खाते में डाली जाती है. इन शाखाओं में बेमेतरा, जेवरा, बालसमुंद, दाढ़ी, साजा, देवकर, बेरला, देवरबीजा, परपोड़ी, नवागढ़, नांदघाट, संबलपुर, मारो, ठेलका, थानखम्हरिया, भिंभौरी, खंडसरा और केंहका (चेचानमेटा) शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details