बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉक्टर पाल को एमसीएच भवन में अभ्यास अतिशीघ्र चालू करने और अस्पताल परिसर में पार्किंग के साथ ही गार्डन का कार्य कराने के निर्देश दिए.
बेमेतरा : कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - hospital
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉक्टर पाल को एमसीएच भवन में अभ्यास अतिशीघ्र चालू करने और अस्पताल परिसर में पार्किंग के साथ ही गार्डन का कार्य कराने के निर्देश दिए.
औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों में साफ-सफाई और कूलर में पानी लगातार बदलने और भरने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला अस्पताल में अटेंडेंस मशीन में उपस्थिति दर्ज कराने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही कलेक्टर ने (एन.एच.एम) को 2 दिनों तक हस्ताक्षर नहीं करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने बेमेतरा और बेरला ब्लॉक के अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवरा, उप स्वास्थ्य केंद्र चोरभट्टी और उप स्वास्थ्य केंद्र कठिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे.