बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के बेरला ब्लॉक के सलधा पतोरा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. खरीदी केंद्र से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को धान खरीदी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में किसानों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि किसान धान खरीदी केंद्रों में जब धान लेकर आए तो धान उपार्जन में किसी तरह की दिक्कत किसान को ना हो इसका ध्यान रखा जाए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि उपार्जित धान की राशि किसानों की बैंक खाते में जल्द से जल्द पहुंचे.
पढ़ें:केशकाल: मिलर्स नहीं कर रहे धान का उठाव, उपार्जन केंद्रों में धान का स्टॉक बढ़ा