छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सलधा और पतोरा धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण - Collector Shiva Anant Tayal

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के सलधा और पतोरा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. यहां अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

Collector inspected paddy procurement centers
धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 22, 2020, 10:37 PM IST

बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के बेरला ब्लॉक के सलधा पतोरा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. खरीदी केंद्र से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को धान खरीदी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को पर्याप्त बारदाना की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में किसानों को परेशानी न हो इसका ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि किसान धान खरीदी केंद्रों में जब धान लेकर आए तो धान उपार्जन में किसी तरह की दिक्कत किसान को ना हो इसका ध्यान रखा जाए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि उपार्जित धान की राशि किसानों की बैंक खाते में जल्द से जल्द पहुंचे.

पढ़ें:केशकाल: मिलर्स नहीं कर रहे धान का उठाव, उपार्जन केंद्रों में धान का स्टॉक बढ़ा

धान खरीदी केंद्रों में हो व्यवस्था

खरीदी केन्द्रों मे ड्रेनेज सिस्टम, विद्युत व्यवस्था, बेमौसम बारिश से बचने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही धान बेचने आए किसानों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

अब तक 2 लाख 17 हजार 264 मीट्रिक टन का धान का हुआ उपार्जन
बता दें कि जिले में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू कर दी गई है. आगामी 31 जनवरी 2021 तक खरीदी जारी रहेगी. खरीदी शासकीय अवकाश और शनिवार-रविवार को छोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक चल रही है. मंगलवार 22 दिसंबर तक 2 लाख 17 हजार 264 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details