बेमतरा: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शहर के बस स्टैंड से लगे गार्डन की बदतर हालत की खबर हमने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने जीर्ण पड़े गार्डन का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसे दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं.
खबर का असर: अब होगा गार्डन का कायाकल्प, कलेक्टर ने सीएमओ को दिए निर्देश
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कलेक्टर ने जीर्ण पड़े गार्डन का किया निरिक्षण.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगर के बस स्टैंड स्थित गार्डन की बदतर हालत की खबर हमने प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. सुबह कलेक्टर महादेव कावरे ने जीर्ण पड़े गार्डन का निरीक्षण किया और टूटे झूले और बंद फौव्वारा को दुरूस्त करने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया.
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान गार्डन से सटे बस स्टैंड के प्रसाधन की नियमित सफाई, गार्डन में कम्पोस्ट खाद, पाइप लाइन विस्तार और वार्ड 18 में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने वार्ड 1 तालाब में बोटिंग चालू करने सीएमओ होरीसिंह ठाकुर को निर्देशित किया.