बेमेतरा:कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बेमेतरा जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. जिला कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बेमेतरा में 9 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाने दे आदेश दे दिए हैं. जिले में लॉकडाउन 10 अप्रैल शाम 6 बजे से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक घोषित किया है. जारी आदेश के मुताबिक अस्पताल, मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप को लॉकडाउन में छूट दी गई है. वहीं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, धार्मिक स्थल, बैंक, शराब दुकानें बंद रहेंगी.
लॉकडाउन को लेकर पाबंदियां
- लॉकडाउन के दौरान बेमेतरा जिले की सभी सीमाएं सील होंगी.
- अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.
- पेट्रोल पंप को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है.
- दूध विक्रेता सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 6.30 बजे तक विक्रय कर सकेंगे.
- न्यूज पेपर वितरकों को भी सुबह के समय छूट दी गई है.
- पशु चारा की दुकानें सुबह और शाम के कुछ घंटे खुल सकेंगी
- जिले में शराब दुकानों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश.
- लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे
- जिले से बाहर आने-जाने वोलों के लिए ई-पास अनिवार्य होगा.
- सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.